झालावाड़ से हरिमोहन चोड़ावत की खबर।।।
झालावाड़। जरूरी नही कि आप किस धर्म के है और क्या कार्य करते है बस कार्य करना है उसके लिए कोई धर्म आड़े नही आता। हर धर्म के लिए सम्मान रखने वाले झालावाड़ के शाह बाबा का परिवार हर धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करता है। साथ ही उनके लिए रावण का पुतला हो या होली का पुतला हो या अन्य पुतले हो सभी पुतलों को शाह बाबा का परिवार पूरे शिद्दत के साथ बखूबी बनाता है।
उसके लिए कई दिनों तक यह कार्य द्वारिकाधीश मन्दिर के पास बने स्थान पर किया जाता है।जिसमे उनका पूरा परिवार जुटा रहता है। यह कार्य आज से नही बल्कि 2 से 3 पीढ़ियों से करते आ रहे है। उसके लिए बांस लाना, काटना, सही लाइन सेट करना, रद्दी कागज तैयार करना, डिजाइन बनाना औऱ उसको आकार देना होता है । कई दिनों की मेहनत से तैयार होते है पुतले जिसको देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।
0 टिप्पणियाँ