दौसा ब्यूरो रिपोर्ट,
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने शनिवार को दौसा में प्रदेश सरकार पर बडा हमला बोला हैं। पूनिया ने महिला अपराधों में इजाफा और सरकार की खामोशी पर सवाल खडे किए हैं। पूनिया शनिवार को बांदीकुई में भाजपा संगठन की बैठक में शिरकत करने पहुंचे हैं।
फोन टेपिंग प्रकरण में पूनिया ने कहा कि दूध का दूध और पानी का पानी जांच के बाद हो जाएगा। लेकिन ये भी कहा कि प्रदेश की जांच एजेन्सियों पर एतबार नहीं रहा इस लिए पूर्व केन्द्रीय मन्त्री को दिल्ली में एफआईआर करवानी पडी हैं। पुनिया बांदीकुई में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे जहां उन्होंने संगठन विस्तार के साथ सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया। कार्यक्रम में सांसद जसकौर मीना, राष्ट्रीय मन्त्री अलका सिंह, जिलाध्यक्ष रतन तिवाडी, भूपेंद्र सैनी सहित बडी संख्या में भाजपाई रहे मौजूद।
0 टिप्पणियाँ