चित्तौड़गढ़ से गोपाल चतुर्वेदी की रिपोर्ट,


चित्तौड़गढ़ में आगजनी की घटनाओं में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। वहीं बीती रात शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में सरस बूथ पार्लर मे अचानक से आग लग गई। इसके पश्चात आसपास के लोगों ने नगर परिषद फायर स्टेशन पर  सूचना दी सूचना मिलने पर नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस आगजनी में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर एक सप्ताह में शॉर्ट सर्किट से आगजनी की दूसरी घटना देखने को मिली। जिसमें इस बार प्रताप नगर सब्जी मंडी के समीप स्थित सरस बूथ पार्लर में अचानक से आग लग गई और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आसपास के लोगों ने इसकी सूचना नगर परिषद अग्निशमन कार्यालय को दी, वहीं सूचना मिलने पर नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, इसी डेयरी बूथ के पास घनी बस्ती क्षेत्र भी है 


गनीमत यह रही कि आग आसपास के क्षेत्रों में नहीं पहले वरना जान माल का बड़ा नुकसान भी हो सकता था। वही डेयरी संचालक रमेश माली ने बताया कि इस आगजनी में बूथ के अंदर रखा डीप फ्रीज सहित लाखों का माल जलकर खाक हुआ है। इस घटना के बारे में  डेयरी प्रशासन को भी सूचना दी गई है वही प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि आग ने एकदम से विकराल रूप धारण कर लिया था। जब क्षेत्रवासियों ने इसकी सूचना अग्निशमन कार्यालय और विद्युत विभाग को दी थी और विभाग ने समय पर बिजली काट दी अन्यथा बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी।