श्रीगंगानगर से राकेश मितवा की ख़बर,
पंजाब पुलिस द्वारा पिछले दिनों श्रीगंगानगर के अस्थि रोग विशेषज्ञ व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुभाष राजोतिया की दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तारी को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। गौरतलब है कि डॉक्टर राजोतिया पर पंजाब की एक महिला ने मोहाली के एक होटल में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इस पर पंजाब पुलिस ने डॉक्टर राजोतिया को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। जिसको लेकर श्रीगंगानगर में बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य चिकित्सकों ने जिला कलेक्टर के मार्फत पंजाब के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।डॉ हरीश रहेजा का कहना है कि अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुभाष राजोतिया को षडयंत्र पूर्वक हनीट्रैप के तहत फंसाया गया है।
इस मामले में डॉक्टर राजोतिया को लेकर अभी जांच भी पूरी नहीं हुई है और उनको गिरफ्तार कर लिया गया है।आईएमए के सचिव डॉ हरीश रहेजा ने बताया कि डॉक्टर सुभाष राजोतिया को 28 मार्च को मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया। उनका कहना है कि यह मामला प्रथम दृष्टया मनी एक्सटॉर्शन और हनी ट्रैप की साजिश का मामला नजर आता है । उन्होंने कहा कि डॉ सुभाष राजोतिया कई बीमारियों के चलते शारीरिक रूप से पूर्ण रूप से सक्षम नहीं है। वह डायबिटीज व पेनक्रिएटाइटिस के मरीज हैं। जिसके कारण वह गत वर्ष फॉर्टिस लुधियाना में आईसीयू में भी कई महीनों तक भर्ती रहे थे। अब उन्हें पेनक्रियाज में पड़े हुए स्टैंड इंसुलिन लेने वाली डायबिटीज और अन्य बीमारियों की जांच व निदान के लिए अक्सर पंजाब आना जाना पड़ता है और उसके बीमारियों के कारण व शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण उपरोक्त आरोपों में सम्मिलित होने की संभावना बिल्कुल नगण्य है। डॉ रहेजा ने बताया कि समस्त मेडिकल रिकॉर्ड भी जांच अधिकारी को उपलब्ध करवा दिया गया है । आईएमए के सचिव डॉ रहेजा ने पंजाब के मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि पुलिस ने एकतरफा कार्यवाही करते हुए डॉक्टर राजोतिया को गिरफ्तार कर लिया है । इण्डियन मेडिकल ऐसोसिएशन गंगानगर ने मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच करने का निवेदन करते हुए डॉक्टर राजोतिया को तुरंत प्रभाव से रिहा करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा है कि निष्पक्ष जांच के बाद में अगर डॉक्टर राजोतिया दोषी पाए जाते हैं तो उचित कार्यवाही का आईएमए समर्थन करेगी। जिला प्रशासन को दिए गए ज्ञापन के समय आईएमए के सचिव डॉ हरीश रहेजा के साथ यूथ अध्यक्ष डॉक्टर के के जाखड़ व नर्सिंग होम समिति के अध्यक्ष डॉ दीपक चौधरी के अलावा अन्य कई चिकित्सक भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ