ब्यूरो रिपोर्ट
कोटा। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता की पालना नहीं होने पर संवेदक के खिलाफ जुर्माने के साथ-साथ संबंधित अभियंताओं की भी जिम्मेदारी तय की जायेगी। विकास कार्य भविष्य में आमलोगों की सुविधा तथा कोटा को अग्रणी शहरों की पंक्ति में लाने के लिए किए जा रहे है। धारीवाल ने कहा कि कोटा शहर में विश्व स्तरीय सुविधाएं विकसित की जाकर आम नागरिकों के लिए सुविधाजनक व सुरक्षित शहर का विकास करना लक्ष्य है। इससे आने वाले समय में पर्यटन विकास की संभावनाएं प्रबल होंगी। उन्होंने सभी विकास कार्यों की गुणवत्ता बनाये रखने के लिये अभियंताओं को निरंतर मॉनिटरिंग करने तथा समय पर कार्य पूरा कराने के लिये संवेदक को पाबंद करने के निर्देश दिए। । उन्होंने एमबीएस अस्पताल एवं जेके लोन अस्पताल में निर्माणाधीन नवीन ओपीडी ब्लॉक का निरीक्षण कर सिंतबर 2021 तक पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना सेे निरीक्षण के समय नवीन उपकरण क्रय करने, मोर्चरी एवं संक्रमित रोगों नवीन ब्लॉक निर्माण के प्रस्ताव पर भी चर्चा की। साथ ही इंदिरा गांधी सर्किल का निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण कर कार्य में देरी पर संवेदक को फटकार लगाई।
गुमानपुरा पैट्रोल पम्प तिराहा के पास स्थित विद्युत ट्रांसफॉर्मर से वाहनों का आवागमन प्रभावित होने एवं दुर्घटना का अंदेशा बना होने के मध्य नजर उन्होंने ट्रांसफॉर्मर शिफ्ट कर यातायात की सुगमता के लिए प्लान बनाने के निर्देश दिए। मल्टीपरपज स्कूल के जाने वाले मार्ग पर निगम के शौचालय के पास खाली पड़ी भूमि का सदुपयोग कर उन्होंने सम्पूर्ण परिसर की सफाई कराने तथा नवीन जन सुविधा कॉम्पलेक्स तैयार करने के निर्देश दिए। मल्टीपरपज स्कूल में निर्माणाधीन पार्किंग के कार्य का निरीक्षण करते समय उन्होंने निर्धारित समय पर कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने देवनारायण आवासीय योजना के सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण कर चार दीवारी निर्माण, मुख्य द्वार एवं आवासों की गुणवत्ता को परखा। तथा दीवारों पर रंग-रोगन एवं मुख्य द्वार की भव्यता को राजस्थानी शैली में रंगो का संयोजन बनाते हुए तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होने प्रस्तावित डेयरी प्लांट के लिए स्थान की उपलब्धता की भी चर्चा की। इस अवसर पर जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़, महापौर कोटा उत्तर मंजू मेहरा, यूआईटी के पूर्व अध्यक्षत रविन्द्र त्यागी, नगर विकास न्यास के ओएसडी आरडी मीणा, सचिव राजेश जोशी, उपसचिव चन्दन दुबे, अतिरिक्त मुख्य अभियंता ओपी वर्मा, देवा भड़क सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ