उदयपुर से अभिषेक जोशी
उदयपुर, जिला स्पेशल पुलिस टीम ने होली से एक दिन पूर्व अब तक की सबसे बड़ी छापेमार कार्यवाही करते हुए करीब 3 हज़ार किलो नकली मावा पकड़ा है।त्योहारों से पूर्व बड़ी मात्रा में बीकानेर और धौलपुर से उदयपुर पहुँचने वाले नकली मावे की खेप जब्त करते हुए आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिला स्पेशल पुलिस को सुचना मिली कि नकली मावे की बड़ी खेप निजी ट्रेवल्स से उदयपुर पहुँच रही है जो शहर में विभिन्न मिठाइयों की दूकान पर सप्लाई होनी है। इस पर अलसुबह डीएसटी हेड हनवंत सिंह राज पुरोहित के नेतृत्व में टीम ने, उदियापोल स्थित लेकसिटी ट्रेवल्स पर पहुंची बस में छापा मारा तो करीब ढाई टन नकली मावा और रसगुल्ले बरामद हुए।पुलिस ने 2500 किलो नकली मावा जब्त करते हुए मावा लेने पहुंचें व्यापारी को भी गिरफ्तार किया है।
वहीँ कार्यवाही के दूसरे चरण में धानमंडी थाना क्षेत्र में काली बावड़ी स्थित लक्ष्मी मावा व दूध भंडार पर छापा मरते हुए 500 किलो से अधिक मावा जब्त किया है। डीएसटी हेड डॉक्टर हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर राजीव पचार के निर्देशों के बाद त्योहारी सीजन में मिठाइयों की बिक्री को देखते हुए नकली मावे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें डीएसटी टीम को बाहरी क्षेत्रों से नकली मावा उदयपुर पहुँचने की सुचना मिल रही थी। शनिवार को शहर में छापेमार कार्यवाही करते हुए उदियापोल पर लेकसिटी ट्रेवल्स की बस से 2500 किलो और धानमंडी क्षेत्र में काली बावड़ी स्थित लक्ष्मी मावा एवं दूध भंडार से 500 किलो से अधिक नकली मावा पकड़ते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डॉक्टर हनवंत सिंह ने बताया कि लेकसिटी ट्रेवल्स में बीकानेर से और लक्ष्मी मावा एवं दूध भण्डार पर शनिवार सुबह ही ट्रेन से धौलपुर से नकली मावा आया था और एक साथ 3000 किलो नकली मावे की बरामदगी का यह पहला मामला है,
यह थी टीम
नकली मावे पर शनिवार को हुई बड़ी कार्यवाही में डीएसटी हेड डॉक्टर हनवंत सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल सुखदेव सिंह, प्रह्लाद पाटीदार,रविंद्र,तपेंद्र,उपेंद्र,अनिल और रामनिवास की विशेष भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ