ब्यूरो रिपोर्ट! भरतपुर।

प्रदेश में सोमवार को भी कोरोना संक्रमण से कोई राहत नहीं मिली। रविवार को एक हजार पार नए मरीज मिले तो सोमवार को नए कोरोना पॉजिटिव की संख्या 902 रही। अभी भी संक्रमण में राज्य काफी आगे हैं। कई जिलों में संक्रमण की दर चिंताजनक हालात में है। वहीं शून्य मरीजों की संख्या वाले जिले भी घटकर अब दो ही रह गए हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर 7794 हो चुके हैं। हालांकि इस दिन कोई भी मौत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन जिलों में जिस तरह से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, यह राज्य के लिए बुरी खबर है। राजधानी जयपुर और जोधपुर फिलहाल 100 पार चल रहे हैं। अन्य जिलों में भी 40 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। प्राप्त आंकड़ो के अनुसार सोमवार को कोरोना के जोधपुर से 142, जयपुर से 135, कोटा 86, उदयपुर 71, चित्तौड़गढ़ 51, डूंगरपुर 43, अजमेर 40, भीलवाड़ा 39, अलवर 32, सिरोही 30, बांसवाड़ा 27, बीकानेर 24, झालावाड़ 19, राजसमंद 19, पाली 18, नागौर17, सीकर 17, श्रीगंगानगर 15, हनुमानगढ़ 10, प्रतापगढ़ 10, बूंदी 9, बारां 9, जालौर 8, टोंक 7, दौसा 5, बाड़मेर 3, जैसलमेर 1, झुंझुनूं से एक नया मरीज मिला है। वही भरतपुर में 9 धौलपुर में तीन और करौली में 2 नए केस सामने आए हैं। सोमवार को प्रदेश के चूरू और सवाई माधोपुर में कोई एक्टिव केस दर्ज नहीं हुआ। यानी कि अब यह संक्रमण? प्रदेश के 33 जिलों में से 31 में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुका है।