जयपुर ब्युरो रिपोर्ट,
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान दिवस पर मंगलवार को प्रदेशवासियों को बधाई और शुभाकामनाएं दी. गहलोत ने अपने संदेश में कहा है कि राजस्थान शौर्य एवं साहस का दूसरा नाम है।सीएम गहलोत ने कहा कि यहां की धरती रण बांकुरों एवं वीरांगनाओं की धरती है. अपने भव्य महलों, किलों, स्मारकों, गौरवशाली इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से प्रदेश की विश्व में एक अलग पहचान है।गहलोत ने सभी प्रदेशवासियों का आह्नवान किया कि राजस्थान दिवस के मौके पर वे प्रदेश को उन्नति के उच्चतम शिखर पर ले जाने में भागीदारी निभाने का संकल्प लें।बतादे राजस्थान दिवस को राजस्थान का स्थापना दिवस भी कहा जाता है. हर वर्ष के तीसरे महीने में 30 तारीख को राजस्थान दिवस मनाया जाता है. 30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर 'वृहत्तर राजस्थान संघ' बना था. इस दिन राजस्थान के लोगों की वीरता, दृढ़ इच्छाशक्ति और बलिदान को नमन किया जाता है।
0 टिप्पणियाँ