जयपुर से वीडियो जर्नलिस्ट राजकुमार ,
राजस्थान के गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने होली पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कोरोना महामारी से अपना बचाव करने की अपील की है।
गृह राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने होली पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह आशा करते हैं कि आने वाला समय राजस्थान के लिए उज्जवल हो इसकी वह कामना करते हैं। जिस तरह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने होली के अवसर पर जो बजट में सौगातें दी हैं वह ऐतिहासिक सौगातें हैं। पूरे राजस्थान में खुशी का माहौल है राजस्थान के हर क्षेत्र में चाहे वह चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल,सहित अन्य खेतों में बहुत सारी उपलब्धियां है। निश्चित तौर पर राजस्थान की जनता के लिए होली बहुत अच्छी है। राज्य मंत्री ने कोरोना को लेकर प्रदेश की जनता को संदेश देते हुए कहा कि 1 साल से राजस्थान की जनता इस कोरोना महामारी से जूझ रही है बड़ी मुश्किल से इस बीमारी पर कंट्रोल पाया गया है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि होली के अवसर पर कोरोना गाईडलाईन का पालन करें। एक दूसरे से दूरी बनाए रखें, भीड़-भाड़ वाले इलाके में ना तो जाए और ना ही भीड़ करें। और सरकार के नियमों का पालन करें। जिससे अपने आपको, अपने परिवार को और प्रदेश की जनता को बचाए रख सके। मंत्री ने प्रदेश की जनता से उम्मीद करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जैसे पहले कोरोना जैसी महामारी में जनता ने साथ दिया अभी भी जनता साथ देगी।
0 टिप्पणियाँ