हनुमानगढ से विश्वास कुमार की खबर
ग्यारह दिन पहले टाउन बस स्टैंड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में तीन करोड़ से अधिक का सोना व एक लाख रुपए से अधिक की नकदी की डकैती करने के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए अधिकांश रिकवरी कर ली है।
हलांकि लूट के पांचवे दिन ने इस लूट को ट्रेस कर लिया था व अब तक इस मामले में पुलिस 7 आरोपियों को गिरफ्तार व उनसे देसी पिस्टल,सात कारतूस एक एयरगन व बाइक बरामद कर चुकी है।और इस मामले मे एसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी की लूट के माल की 99 प्रतिशत रिकवरी कर ली गई है व लूट के मास्टर माइंड बैंक कर्मचारी संजय सिंह से पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा किया है।की उसने बैंक में लोन मामले मे किये फर्जीवाड़े को छुपाने के लिए इस बैंक डकैती को अंजाम देने की बात कबूली है।
0 टिप्पणियाँ