जयपुर वीडियो जर्नलिस्ट राजकुमार की रिपोर्ट
जयपुर के स्कूलों में भी अब नन्हे-मुन्ने बच्चों में भी कोरोना का कहर देखने को मिला है। जहां बच्चों की रेंडम सेंपलिंग करवाई गई। जिसमें से कक्षा छह से आठवीं कक्षा तक के अध्ययनरत पांच बच्चों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। आश्चर्य की बात यह है कि फिर भी स्कूल खुला हुआ है और यथावत चल रहा है।
जानकारी के अनुसार जयपुर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर में बच्चों की रेंडम सेंपलिंग करवाई गई । जिसमें कक्षा 6 से 8 वीं तक के अध्ययनरत 5 बच्चों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है।इन सभी बच्चों की उम्र 11 वर्ष से 14 वर्ष बताई गई है। लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि बच्चो की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बावजूद भी विद्यालय खुला है और विद्यालय में बच्चे पढ़ने आ रहे हैं जानकारी मिली है कि कोरोना से बचाव के लिए स्कूल को सैनिटाइज तक नहीं कराया गया है ऐसे में बच्चों की सुरक्षा होगा अंदाज लगाया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ