अजमेर से नवीन वैष्णव की खबर



अजमेर जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा के सामने पूर्व यूआईटी चेयरमैन धर्मेश जैन ने जिले के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप जड़े। उन्होंने कहा कि शहर में होने वाले कार्यों में अनियमितता बरतते हुए जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस पर सचिव देथा ने जांच करवाने का आश्वासन दिया है।जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा शुक्रवार को अजमेर प्रवास पर रहे। उन्होंने कोरोना के संबंध में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित सहित जिले के अन्य अधिकारियों की बैठक ली । 


जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। देथा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को बैठक में कोरोना गाइडलाइन के पालना करवाने, गर्मी के मद्देनजर पेयजल के पुख्ता बंदोबस्त करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर जांच करवाई जा रही है।वहीं पूर्व यूआईटी चेयरमैन धर्मेश जैन ने कहा कि प्रभारी सचिव से मुलाकात की गई। उन्हें जिले के अधिकारियों के भ्रष्टाचार से अवगत करवाते हुए केंद्र सरकार के बजट को आमजन के लिए पूरा लगवाने और सही तरीके से काम करवाने की मांग की है। जैन ने कहा कि एलिवेटेड रोड की बात हो या आनासागर झील का पाथ वे हो या अन्य कोई काम हो, सभी काम में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ऐसे में सचिव से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।