अजमेर, पुष्कर. तीर्थ नगरी पुष्कर में आतंकी घुसने की सूचना मिली। इस पर एमएसजी व जिला पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आतंकियों का सफाया किया। दरअसल पुष्कर में आतंकी धमकी के चलते यह अभियान चलाया गया। जिसमें एनएसजी ने पुलिस के साथ अभ्यास किया।

एनएसजी के डिप्टी कमांडेंट अभिषेक मुखर्जी ने बताया कि देश में जहां भी आतंकी घटनाओं की आशंका होती है वहां एनएसजी पहुंचकर अभ्यास करती है अजमेर के पुष्कर मैं पूर्व में आतंकी हेडली रुक चुका है ऐसे में यहां पर ब्रह्मा मंदिर इजरायल हाउस और होटल ओएसिस में अभ्यास किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य पुलिस और प्रशासन से तालमेल बैठाने के साथ ही ड्रिलिंग की दक्षता को  बढ़ाना है। उन्होंने एटीएस के काम की भी सराहना की।

वहीं आरपीएस छवि शर्मा ने बताया कि जब कहीं स्थिति लोकल पुलिस के नियंत्रण के बाहर हो जाए या आतंकी घटना की बात हो तो एनएसजी को बुलाया जाता है। एनएसजी का काम बहुत परफेक्ट होता है। उन्होंने कहा कि पुष्कर में ड्रिलिंग सहित अन्य अभ्यास एनएसजी ने किया और मॉक ड्रिल में आतंकियों का सफाया किया। वही एसडीएम दिलीप राठौड़ ने कहा कि एनएसजी व पुलिस प्रशासन में तालमेल बैठाकर अनहोनी घटना को टालने व आमजन को सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए अभ्यास किया गया।

(नवीन वैष्णव अजमेर)