1 अप्रेल 2021 से जयपुर के साथ पूरे प्रदेश तथा देश में वैक्सीनेशन के चौथे चरण की शुरुआत हो गई है। इस चरण में 45 से 59 साल के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा।
इसी पर राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने वक्तव्य जारी किया। उन्होंने कहा कि अब तक के चरणों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले चरण मैं हेल्थ केयर वर्कर्स थे। दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स थे। तथा तीसरे चरण में 45 से 59 साल तक के वह व्यक्ति जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो साथ ही 60 साल से ऊपर के सभी व्यक्ति शामिल थे।
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन करने की दिशा में अब तक राजस्थान टॉप 2 राज्यों में है। उन्होंने कहा कि अब भारत सरकार ने 45 से 59 साल के सभी व्यक्तियों को टीका लगाए जाने की मुहिम शुरू की है। जिसकी शुरुआत राजस्थान में 1 अप्रैल से हो गई है।
आपको बता दें कि लगभग 2 करोड 9 लाख लोगों को जोकि प्रदेश में 45 से 59 साल की कैटेगरी में आते हैं। उन्हें वैक्सीनेट किया जाएगा।
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने आम जनता से एक बार फिर एक बार अपील की है कि वैक्सीनेशन जरूर कराएं।
0 टिप्पणियाँ