जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार से फ्लाइट्स का समर शेड्यूल शुरू होगा। फ्लाइट्स का यह शेड्यूल देशभर के एयरपोर्ट पर बदलेगा। हालांकि जयपुर एयरपोर्ट को फ्लाइट संचालन के मामले में झटका लगा है। उम्मीद की जा रही थी कि समर शेड्यूल में फ्लाइट बढ़ेंगी, लेकिन वास्तव में फ्लाइट्स की संख्या कम हो गई है। राजकाज न्यूज की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में देखिए, कौंनसे शहरों के लिए बढ़ेगी हवाई सेवा, और किन शहरों की फ्लाइट होगी बंद।


बतादे वर्ष में 2 बार हवाई सेवाओं के शेड्यूल में बदलाव होता है। यह बदलाव अक्टूबर और मार्च माह के अंतिम रविवार से प्रभावी होता है। अब रविवार से फ्लाइट्स का समर शेड्यूल लागू होगा। इस शेड्यूल में जयपुर एयरपोर्ट पर एयरलाइंस ने फ्लाइट संचालन का जो प्रस्ताव दिया है, उसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जब फ्लाइट संचालन का प्रस्ताव भेजा गया था, तब करीब 55 फ्लाइट शामिल थीं। लेकिन अब महज 41 फ्लाइट का शेड्यूल ही अप्रूव हो सका है। एयरपोर्ट प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक इंडिगो ने फ्लाइट्स की संख्या 21 से बढ़ाकर 28 करने का प्रस्ताव दिया था।लेकिन अब महज 19 फ्लाइट ही संचालित होंगी। इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है और जयपुर एयरपोर्ट पर भी सबसे ज्यादा फ्लाइट इंडिगो द्वारा ही चलाई जाती हैं। स्पाइसजेट की फ्लाइट बढ़ने के बजाय कम हो गई हैं। स्पाइसजेट ने उदयपुर, देहरादून और वाराणसी की फ्लाइट बंद की हैं। शेड्यूल में फ्लाइट कम होने के पीछे कोरोना को बड़ा कारण माना जा रहा है। पिछले दो सप्ताह से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले 7 दिन से यात्रीभार में लगातार गिरावट आ रही है। इस कारण एयरलाइंस नई फ्लाइट लाने से बच रही हैं।

जयपुर एयरपोर्ट से अभी चलती हैं कुल 45 फ्लाइट। इंडिगो की 21, स्पाइसजेट की 10, एयर इंडिया की 5, गो एयर की 5, एयर एशिया की 4 फ्लाइट।अब समर शेड्यूल में जयपुर एयरपोर्ट से चलेंगी कुल 41 फ्लाइट इंडिगो की 19, स्पाइसजेट की 7, एयर इंडिया की 5, गो एयर की 6, एयर एशिया की 4 फ्लाइट,

सुबह 5:30 बजे इंडिगो फ्लाइट 6E-6951 श्रीनगर जाएगी।सुबह 7:30 बजे इंडिगो फ्लाइट 6E-207 लखनऊ जाएगी। सुबह 11:25 बजे स्पाइसजेट फ्लाइट SG-3244 जालंधर जाएगी।

दरअसल जयपुर एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा झटका स्पाइसजेट एयरलाइंस ने दिया है। स्पाइसजेट एयरलाइन सुबह 8:20 बजे देहरादून जाने वाली फ्लाइट बंद कर रही है। सुबह 8 बजे उदयपुर, दोपहर 12 बजे वाराणसी जाने वाली फ्लाइट भी स्पाइसजेट बंद कर रही है। इसके अलावा स्पाइसजेट की सुबह 10:50 बजे दिल्ली जाने वाली फ्लाइट भी बंद हो जाएगी। इंडिगो एयरलाइन दोपहर 1:05 बजे की इंदौर की फ्लाइट बंद करने जा रही है। कुल मिलाकर समर शेड्यूल में जिस तरह उम्मीद की जा रही थी कि एक दर्जन नई फ्लाइट शुरू होंगी, उन उम्मीदों को कोरोना ने बड़ा झटका दिया है। एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक ज्यादातर एयरलाइंस ने अब नई फ्लाइट्स को 30 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है। ऐसे में अब 1 मई से कई नई फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद रहेगी।