अजमेर से नवीन वैष्णव की खबर
अजमेर के तीर्थ नगरी पुष्कर में विश्व प्रसिद्ध कपड़ा फाड़ होली इस बार भी नहीं खेली गई। कोरोना के चलते प्रशासन ने इस होली पर पाबंदी लगा दी । सूचना के अभाव में देसी पर्यटक यहां पहुंच गए और उन्हें मायूसी का सामना करना पड़ा।
वराह घाट पर आयोजित होने वाली कपड़ा फाड़ होली की पाबंदी को लेकर पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त किए गए । देश के विभिन्न शहरों से पुष्कर पहुंचे पर्यटकों ने कपड़ा फाड़ तो नहीं लेकिन कोरोना वाली होली खेलकर और एक दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं दी । मीडिया से बातचीत करते हुए जयपुर और दिल्ली से आए पर्यटकों ने कहा कि यहां आकर सुखद अनुभूति हुई है। हालांकि वह कपड़ा फाड़ होली खेलने के लिए ही आए थे लेकिन आयोजन नहीं होने से उन्हें कुछ पल के लिए बुरा भी लगा। बाद में यहां के माहौल ने उन्हें होली के रंग में रंगने से कोई रोक नहीं सका।
आपको बता दें कि हर वर्ष होली के दिन वराह घाट पर कपड़ा फाड़ होली आयोजित होती है जिसमें देसी ही नहीं विदेशी पर्यटक भी भाग लेते हैं। इस होली में एक तार पर सभी अपने कपड़े लटका देते हैं और रंगों से सराबोर होकर डीजे की धुन पर थिरकते रहते हैं। यहां नगर परिषद की ओर से विशेष बंदोबस्त किए जाते हैं। वहीं अनहोनी घटना नहीं हो इसके लिए पुलिस भी मुस्तैद रहती है।
0 टिप्पणियाँ