ब्यूरो रिपोर्ट!
इस बार होली के त्यौहार को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। जी हां बात भले ही अजीब लगे लेकिन राजस्थान सरकार की ओर से होली और शब ए बारात त्यौहार के लिए जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार अब होली पूजन भी सोशल डिस्टेंसिंग से होगा। महिलाएं तीन चार से ज्यादा की संख्या में होली पूजन के लिए एकत्रित नहीं होंगी। अलग-अलग समय का निर्धारण कर होली का पूजन किया जाएगा।
वही धूलंडी के दिन भी गाइडलाइन की सख्ती से पालना करने की अपील की गई है। यानी घर के बाहर होली खेलने की मनाही है। घर के अंदर ही रहकर परिवार वाले आपस में होली खेले ऐसी अपील की गई है। दोनों त्योहारों पर सार्वजनिक स्थल, मैदान, पब्लिक पार्क, बाजार और धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजन करने पर रोक लगा दी गई है। इस बाबत प्रदेश के गृह विभाग ने कोविड-19 संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए यह निर्देश जारी किए हैं।
0 टिप्पणियाँ