श्रीगंगानगर से राकेश मितवा की खबर,


अंतरराष्ट्रीय स्तर की वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन के द्वारा श्रीगंगानगर में मिस्टर एंड मिस नॉर्थ इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फेडरेशन संगठन सचिव कमलेश कपिल ने बताया कि प्रतियोगिता मे मुख्य रूप से 13 कटेगरी हुई।जिसके अन्तर्गत लगभग 100 से अधिक प्रतिभागीयों ने भाग लिया । 



अध्यक्ष अजय पूनियां के मुताबिक जुनियर केटेगरी में हरियाणा के असीम खान ने, मास्टर्स में पंजाब के इंदर कुमार ने व बरमूडा ओवर आल कटेगरी में राजस्थान के ताराचंद राजवंशी ने खिताब जीता वहीं दिव्यांग कटेगरी में उत्तराखंड से आए मोहम्मद ज़वीर ने ट्राफी जीती। 

महिलाओ की बिकनी कटेगरी में पंजाब की दीप्ति कौशिक ने तथा बॉडीबिल्डिंग परफॉर्मेंस में राजस्थान के ताराचंद राजवंशी ने गोल्ड जीते । इस अवसर पर  नगर परिषद के निवर्तमान सभापति अजय चाण्डक, संगरिया नगरपालिका अध्यक्ष सुखवीर सिंह सिधु, केमिष्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, WFF चेयरमैन विकास सिरोही, जाट संसद संयोजक पी.एस. कलवानियाँ,  रामावतार पलसानिया, एडवोकेट सुरेन्द्र स्वामी(पूर्व पार्षद), पार्षद सुनिल यादव, बृजेश ताखर, रमेश गोदारा आदि ने प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण किया ।