ब्यूरो रिपोर्ट!
सिरोही जिले की पिंडवाड़ा तहसील के तहसीलदार कल्पेश जैन को अब रिश्वत लेने के साथ-साथ भारतीय मुद्रा जलाने की सजा भी मिलेगी। कल्पेश कुमार के खिलाफ रिश्वत लेने के साथ ही भारतीय मुद्रा जलाने का मामला भी दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि भारतीय मुद्रा जलाने के आरोप में कम से कम 7 साल की सजा का प्रावधान है। कल्पेश कुमार ने रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े जाने के डर से अपनी पत्नी के साथ मिलकर लगभग 20 लाख रुपए के नोट जला दिए थे। एसीबी के अधिकारी जब इस मामले में पूछताछ करने घर पहुंचे तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला और देखते ही देखते नोट जला दिए थे। आपको बता दें कि यह मामला प्रदेश में ही नहीं बल्कि देशभर में भी चर्चित हो रहा है।
0 टिप्पणियाँ