जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट


प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत नासाज होने की वजह से चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है मुख्यमंत्री गहलोत को पीठ दर्द बताया जा रहा है। दो दिन पहले भी गहलोत को ऐसे ही दर्द की शिकायत हुई थी लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया था । अब चिकित्सकों ने इसे गंभीर मानते हुए गहलोत को पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है ।


आपको बतादे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बंगाल में भी कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक हैं और उनको वहां भी पार्टी के काम के लिए जाना है।वहीं अब उपचुनाव में भी गहलोत को यहां की कमान संभालनी है। मुख्यमंत्री की आगे आने वाले दिनों की दौड धूप को देखते हुए चिकित्सकों ने फिलहाल आराम करने की सलाह दी है और इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री के  शनिवार के सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए गये है।