श्रीगंगानगर से राकेश मितवा की खबर
श्रीगंगानगर जिले में राजस्थान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर प्रातः 7 बजे जिला मुख्यालय पर मैराथन का आयोजन हुआ। एडीएम प्रशासन भवानी सिंह पंवार ने हरी झण्डी दिखाकर मैराथन का शुभारम्भ किया।
सुखाड़िया सर्किल से रवाना होकर सभी प्रतिभागी बीरबल चौक, भगतसिंह चौक होते हुए गंगासिंह चौक पर पहुंचे। इस मैराथन में भारत स्काउट गाईड, हिन्दुस्तान स्काउट गाईड, नोजगे पब्लिक स्कूल, मल्टीपर्पज स्कूल, डीएवी स्कूल एवं गंगानगर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे एवं उन्होंने उत्साहपूर्वक मैराथन में भाग लिया।
इस मैराथन का उद्देश्य कोरोना से आमजन को सर्तक करना एवं स्वस्थ राजस्थान का संदेश प्रसारित करना था।इस दौड़ में जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज यादव, भारत स्काउट गाईड सीओ मोनिका यादव, नगरपरिषद से प्रेम चुघ, श्याम गोस्वामी, मदनलाल सोनी, खेल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ