ब्यूरो रिपोर्ट,
सुजानगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी खेमाराम मेघवाल के समर्थन में बीदासर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर ने कहा कि राजस्थान की जनता सब कुछ जान चुकी है और इस दो ध्रुवीय सरकार को इन उपचुनावों में सबक सिखायेगी। डॉ अलका गुर्जर ने कहा कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कोरोना जैसी वैश्विक आपदा के समय में भी अपने कुशल प्रबंधन से देश को और मां भारती के सम्मान को सम्हाल रहे हैं। वहीं कुर्सी दौड़ में उलझी हुई राजस्थान सरकार को यहां की जनता की कोई चिंता नहीं है और वीरभूमि राजस्थान अपराधियों का गढ़ बन गया है।मां बेटी, बहिन, कोई सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री जो गृहमंत्री भी है उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। डॉ अलका गुर्जर ने कहा कि राजस्थान की जनता इस सरकार से उकता चुकी है और उपचुनावों का परिणाम इस जनविरोधी, स्वार्थी सरकार को आईना दिखायेगी।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद राहुल कस्वा, विधायक अभिनेष महर्षि, बिहारी लाल विश्नोई , सुमित गोदारा, वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी, रामसिंह कस्वा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हीरालाल रावत, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, प्रदेश मंत्री मधु कुमावत चुरू भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ