जयपुर से वीडियो जर्नलिस्ट राजकुमार की खबर,
राजस्थान दिवस के अवसर पर जवाहर कला केंद्र जयपुर में आयोजित पर्यटन विभाग की तरफ से एक प्रदर्शनी लगाई गई।जिसमें प्रिंसिपल मुग्धा सिन्हा ने शिरकत की। यह प्रदर्शनी 30 तारीख मार्च से 5 अप्रैल तक चलेगी। आर्ट एंड कल्चर की प्रिंसिपल सेक्रेट्री मुग्धा सिन्हा ने राजकाज से खास बातचीत करते हुए बताया कि आज राजस्थान दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग और ललित कला अकेडमी एवं जवाहर कला केंद्र को पूरे कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था कार्यक्रम करने के लिए।जिसके अन्तर्गत संगोष्ठी और आर्ट ऑफ राजस्थान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमें राजस्थान के कलाकारों द्वारा कैसे राजस्थान के आर्ट को प्रदर्शित किया गया है उसका अवलोकन किया गया है।
0 टिप्पणियाँ