हज की मुबारक यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को इस बार कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवानी होगी। डोज लगवाने के बाद इसका प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा और इसके बाद ही उन्हें हज यात्रा की अनुमति दी जाएगी। सऊदी सरकार ने इस बार हज यात्रा के लिए आने वाले हाजियों को कोविड-19 के चलते वैक्सीन की दोनों डोज लगाना अनिवार्य कर दिया है।
हालांकि सऊदी सरकार ने हज यात्रा का अभी तक हज यात्रियों का कोटा तय नहीं किया है। कोटा तय होने के बाद ही यह पता लगेगा कि इस बार प्रदेश से कितने हज यात्री मुबारक हज यात्रा पर जाएंगे। आपको बता दें कि पिछले साल कोरोनावायरस के चलते सऊदी अरब ने दूसरे देशों से आने वाले हज यात्रियों पर रोक लगा दी थी लेकिन इस बार वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद इसका प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जा सकेगा और उसके बाद ही हज यात्रियों को मुबारक यात्रा की अनुमति दी जाएगी।
सऊदी अरब के इन निर्देशों के बाद राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी ने राज्य सरकार से यह मांग की है कि वे प्रदेश के हर जिले में हज यात्रियों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर खोलें जिससे कि इस वैक्सीन की दोनों डोज लगाने में आसानी हो और इसका प्रमाण पत्र भी सुगमता से उपलब्ध हो सके।
0 टिप्पणियाँ