ब्यूरो रिपोर्ट

होली के त्योहार पर  कोरोना भी पीछे नहीं रहा  और 28 मार्च को ही प्रदेश में पॉजिटिव केस इस साल के आंकड़ों की नजर में रिकॉर्ड बन गए।  इस साल पहली बार पॉजिटिव केस का आंकड़ा 1000 के ऊपर यानी 1081 पर पहुंच गया। राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को कोरोना का विस्फोट हुआ । पिछले 24 घंटे के अंदर जयपुर में 209 कोरोना के नए केस सामने आए हैं । होली के दिन मिले आंकड़े ने प्रशासन की नींद उड़ा दी। यह आंकड़े 98 दिनों में मिले आंकड़ों में सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज मानसरोवर में सर्वाधिक 30 केस आए। इसके अलावा सोडाला, मालवीय नगर, झोटवाड़ा, विद्याधर नगर और वैशाली नगर। यह कोरोना के नये केंद्र बने हैं। 18 दिसंबर के बाद ये आंकड़े सर्वाधिक है। आपको बता दें कि 18 दिसंबर को 265 मामले सामने आए थे । जयपुर के अलावा जोधपुर में 172, कोटा में 98, उदयपुर में 89, सिरोही में 58, राजसमंद में 62, डूंगरपुर में 58, अजमेर में 65, सीकर में 31, भीलवाड़ा में 71 औऱ चित्तौड़ में 27 केस मिले हैं । राज्य में जिस तरह कोरोना के केस बढ़ रहे हैं उस तेजी से एक्टिव केस भी बढ़ रहे हैं अब तक एक्टिव केसों की संख्या 5 पॉइंट 5 गुना तक बढ़ चुकी है । जिस तेजी से केस बढ रहे हैं उससे लगता है सरकार जल्द ही कोई सख्त कदम उठा सकती है हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह तो स्पष्ट कर दिया था कि राज्य में पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा हालांकि उन्होंने सख्ती करने की बात साफ तौर पर कही है।