कोटा.कोटा मे मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र और राजस्थान आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बडा बयान देते हुआ कहा कि वह राजसंमद से विधायक का चुनाव नही लडेंगे..उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना हुआ है.जनता कांग्रेस पार्टी को जनाधार देंगी..

वैभव गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार किसानों को परेशान कर रही है.. उन्होंने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के मुद्दे पर सिर्फ  टाइम पास कर रही है...किसानों को वार्ता के लिए तो बुलाती है..लेकिन कृषि कानूनो को वापस नही ले रही है..


बतादे प्रदेश की राजसमंद की विधायक किरण माहेश्वरी के निधन के बाद विधानसभा सीट खाली हो गई है.. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत राजसमंद विधानसभा सीट से विधायक के उम्मीदवार हो सकते हैं.. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी एक सार्वजनिक सभा में ऐलान करते हुए कहा था कि वैभव गहलोत राजसमंद से विधायक का चुनाव नहीं लड़ेंगे.. 

गौरतलब है कि इसके 1 सप्ताह बाद ही कोटा में मंत्री शांति धारीवाल के इलाके में वैभव गहलोत की ओर से भी बड़ा बयान देते हुए कि वे राजसमंद विधानसभा से  चुनाव नहीं लड़ेंगे. यह बयान वैभव गहलोत के लिए बड़ा राजनीतिक मायने रखता है.. क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और मंत्री शांति धारीवाल दोनो ही स्वर्गीय पंडित नवल किशोर शर्मा की राजनीतिक विरासत के उतराधिकारी माने जाते है..

-: राजकाज ब्यूरो