जयपुर। IAS रोहित कुमार सिंह का तबादला केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय में बतौर अतिरिक्त सचिव हो गया है। 1989 बैच के इस अधिकारी की कोरोना काल में शानदार भूमिका रही थी। स्वास्थ्य विभाग में 24 घंटों में 18 घंटे लगातार काम कर इसी अधिकारी ने भीलवाड़ा मॉडल सफल साबित किया था।
पिछले काफी दिनों से उनकी अप्रसन्नता उनके ट्विटर हैंडल पर दिख रही थी और आज उसका पटाक्षेप हो गया। सिंह को अभी भी केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने उनके दम खम के समकक्ष पद भार नहीं दिया है लेकिन कम से कम वे उस पीड़ा से तो निकले जिस से गुजर रहे थे। राजस्थान में भी अतिरिक्त सचिव (गृह) जैसे पद पर थे रोहित कुमार सिंह। टीम राजकाज की ओर से इस कर्तव्य परायण अधिकारी को शुभकामनाएं।
0 टिप्पणियाँ