ब्यूरो रिपोर्ट,
जयपुर में मंगलवार को वर्कस विभाग में तकनीकी खामी की वजह से सर्वर ठप हो गया।जिससे बिल सब्मिट नहीं हो पाये।जिसके चलते करोडो रुपये के बिल अटक गये।इसके चलते ठेकेदारों की जान सांसत मे पड़ गई। बता दें ईयर क्लोजिंग की वजह से ठेकेदारों को भुगतान मिलने की उम्मीद थी।पूर्व मे भी कोरोना के चलते बिल भुगतान मे ठेकेदारों को समस्या का सामना करना पडा।आज तकनीकी खामी के चलते परेशानी का सामना करना पडा।ऐसे में और रियायत देकर ठेकेदारों का समाधान किया जा सकता है।।
0 टिप्पणियाँ