जयपुर. सचिवालय में मंगलवार शाम को बेरोजगारों के लिए बनाई कैबिनेट सब कमेटी की पहली बैठक हुई। बैठक में मंत्री बीडी कल्ला, सुभाष गर्ग, चिकित्सा सचिवसिदार्थ महाजन के साथ बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव और उनके प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता की।
वार्ता के बाद मंत्री बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य भर्तियों को लेकर चर्चा हुई है। संबंधित विभागीय अधिकारियेां के साथ परीक्षण किया गया है। अगले तीन चार महीनों में रिपोर्ट कैबीनेट को भिजवा देंगे। इसके लिए डीओपी प्रमुख सचिव को अधिकृत किया है।
वहीं, मामले में बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि भर्तियों को लेकर विभागवार चर्चा हुई। लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। हम वार्ता से संतुष्ट नहीं है। अब चार उपचुनाव वाले क्षेत्रों में हमारी बैठके होगी।
0 टिप्पणियाँ