बूंदी से सलीम की रिपोर्ट
बूंदी में भी भारत बंद का असर देखने को मिला। यहां भारत बंद के आह्वान पर शहर के बाजार बंद रहे वहीं कृषि उपज मंडी सुचारू रूप से चलने की सूचना पर किसान संगठन कृषि उपज मंडी में पहुंचे जहां पर मंडी सुचारू रूप से चल रही थी, जिस पर किसान संगठनों ने अपना विरोध जताते हुए मंडी को प्रदर्शन कर बंद करवाया ।
सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ,कोतवाली थाना प्रभारी लोकेंद्र पालीवाल सहित पुलिस जाब्ता कृषि मंडी पहुंचा और समझाइश कर मंडी के आढ़तियों से वार्ता करवाई।
जहां किसान संगठनों ने कहा कि सूचना देने के बावजूद भी आढ़तियों ने किसानों को सूचना नहीं दी जिसके चलते किसान मंडी में माल बेचने किसान आ गए। लेकिन हम जैसे ही बन्द का आव्हान करने के साथ मंडी में पहुंचे तो किसानों ने हमारा समर्थन कर मंडी को बंद कर दिया है ..
0 टिप्पणियाँ