राजसमंद से सोनिया सनाढय की खबर


राजसमंद। रेलमगरा थाना क्षेत्र के बामनिया कला गांव में एक महिला के साथ मारपीट के आरोप में कतिपय व्यक्ति के खिलाफ रेलमगरा थाने में रिपोर्ट दे दी। थाने में एफआईआर दर्ज करवाने के विरोध में आरोपी पक्ष ने खाप पंचायत बुलाकर मारपीट की थाने में रिपोर्ट देने वाली महिला व उसके परिवार को ही गांव से बहिष्कृत करने का  फरमान जारी करवा दिया। अब न तो पीडि़त परिवार से कोई बोलता है और न ही कोई मदद करता। यहां तक गांव में सार्वजनिक कुई से पानी भी नहीं भरने देते। पीडि़त परिवार को कोई भी मजदूरी पर भी नहीं रख रहे हैं। इस तरह परिवार का जीना मुश्किल हो गया है। पीडि़त परिवार ने सरपंच से भी मदद की गुहार मांगी, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में दंपत्ति ने  अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता को ज्ञापन देकर खाप पंचायत के पंचों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


पीडि़त महिला ने बताया कि उसके साथ मारपीट कर गंभीर घायल करने वाले आरोपी चम्पालाल के खिलाफ रेलमगरा थाने में रिपोर्ट दे दी। उसके बाद आरोपी चम्पालाल ने अश्लील गाली गलोच करते हुए उसे बेइज्जत किया, मगर पंचों ने उसकी एक बात नहीं सुनी। इस तरह पीडि़त महिला व उसका परिवार शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान है। इधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता ने पूरे मामले की रेलमगरा थाना प्रभारी से तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब करते हुए पीडि़त परिवार को राहत दिलाने के निर्देश दिए हैं।