डूंगरपुर से महेश्वर की खबर, 


डूंगरपूर जिले में जनजाति क्षेत्रिय विकास विभाग की ओर से सुरपुर मॉडल आवासीय स्कूल में स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के टीएडी मंत्री अर्जुन बामणिया रहे। वही कार्यक्रम में पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, डूंगरपूर विधायक गणेश घोघरा, बागीदौरा विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, कलेक्टर सुरेश कुमार ओला भी शामिल हुए। कोरोना की गाइड लाइन की पालना के साथ आयोजित हुए कार्यक्रम में टीएडी विभाग की ओर से बोर्ड परीक्षाओं में 66 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाली प्रतिभावान 150 बेटियों को स्कूटी का वितरण किया गया। 


इधर समारोह को मुख्य अतिथि मंत्री अर्जुन बामणिया ने संबोधित किया। अपने संबोधन में मंत्री ने सरकार की ओर से जनजाति वर्ग के युवाओ के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। वही उन्होंने समारोह में मौजूद प्रतिभावान बेटियों से आईएएस, आईपीएस जैसी बड़ी सोच रखते हुए अपने लक्ष्यों को हासिल करने का आव्हान किया। वही उन्होंने कहा की शिक्षा के साथ टीएडी विभाग जनजाति क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को भी आगे लाने के लिए काम कर रहा है । साथ ही उन्होंने टीएडी छात्रावासो में होस्टल वार्डन का अलग से केडर जल्द लाने की भी बात कही।