ब्यूरो रिपोर्ट, टोंक जिले के थाना उनियारा क्षेत्र में  ढिकोलिया के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला एलाईड आरएएस की मौत हो गई वही मृतक महिला के पति संदीप मीणा भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जारी है,दोनों जयपुर से सवाई माधोपुर जा रहे थे । बता दे होली के त्योहार पर अपने पिता के घर पति के साथ सवाई माधोपुर जा रही जयपुर में महिला बाल विकास में तैनात एलाइड आरएएस अधिकारी शिल्पी मीणा की मौत हो गई, संभवतया सामने से आ रहे किसी वाहन या जानवर को बचाने के चक्कर में उनकी कार पोल से टकराती हुई क्षतिग्रस्त हुई । वह अस्पताल लाने के दौरान महिला अधिकारी की मौत हो गई जिनके शव को सआदत अस्पताल के मुर्दा घर मे रखवाया गया है।वही मृतका के पति संदीप मीणा भी इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए है जिनका इलाज जारी है दोनों ही होली पर जयपुर से रवाना होकर सवाई माधोपुर जा रहे थे।  सड़क हादसे के बारे में जानकारी के अनुसार दोनों अधिकारी गंगानगर पासिंग स्वीफ्ट कार में सवार थे वह मृतक महिला व घायल पुरूष, टोंक से उनियारा की तरफ आ रहे थे। मृतक महिला अधिकारी टोंक के बिलोता गांव की बेटी बताई जा रही हैं, जो कि सवाई माधोपुर में पिता के घर जा रही थी। मृतक शिल्पी मीना,(35 ) एलआईड आरएएस अफसर है।घायल संदीप कुमार (37) गंगानगर के रहने वाले हैं, जयपुर से सवाईमाधोपुर जा रहे थे। मृतका अधिकारी जयपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग में सीडीपीओ थी।