ब्यूरो रिपोर्ट,
राजस्थान प्रदेश की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल गुरुवार से समय में बदलाव होगा. शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं . जारी आदेशों के मुताबिक ग्रीष्मकालीन सत्र के चलते हुए बदलाव के अनुरूप एक अप्रैल से नए समय के मुताबिक एक पारी में चलने वाले विद्यालय का समय सुबह 7:30 से दोपहर 1:00 बजे तक होगा।साथ ही दो पारी में लगने वाले विद्यालयों का समय पूर्ववत रहेगा. दो पारी में लगने वाली विद्यालयों में दूसरी पारी का समय दोपहर 12:30 से शाम 5:30 बजे तक रहेगा। पिछले शैक्षणिक वर्ष में कोरोना के चलते पूरी तरह से स्कूली बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन रहने के बाद अब परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्कूली बच्चों की परीक्षाएं शुरू होनी हैं।
0 टिप्पणियाँ