जयपुर से प्रीति दादूपंथी की खबर। कोरोना की लहर के बीच होली का त्योहार सामने हैं। पिछली बार होली का त्यौहार पूरी उमंग के साथ मनाया गया था क्योंकि होली बीतने के लगभग 15 दिन बाद प्रदेश में कोरोना ने दस्तक दी थी। लेकिन इस बार माहौल दूसरा है। पिछले 1 सप्ताह के दौरान केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इसी बीच होली का त्यौहार भी अब कोरोना की जद में है। चिकित्सकों की राय में यदि इस महामारी से बचना है तो इस बार दूर से अभिवादन करके ही होली मनाएं।
ना हाथ मिलाए, ना गले मिले और ना ही रंग का प्रयोग करें। सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजेश शर्मा ने आम जनता से अपील की है कि वे इस महामारी की भयावहता को समझें और हमेशा दिमाग में यही बात रखें कि खतरा नजदीक है। इससे बचे रहना होगा। गाइडलाइन की पालना करनी होगी और सावधानी के साथ त्यौहार मनाना होगा।
0 टिप्पणियाँ