जयपुर से मुकेश शर्मा की खबर,
राजस्थान हाइकोर्ट ने जिला और सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा को राज्य के गृह विभाग में विशिष्ट सचिव और संयुक्त विधि परामर्शी के पद पर नियुक्ति के लिए प्रतिनियुक्ति के आदेश दिए हैं। मिश्रा झुंझुनू के डीजे थे और पूर्व में राज्य के विधि विभाग में विधि सचिव के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।
आदेश के अनुसार हनुमानगढ़ डीजे सूर्यप्रकाश काकरा को बालोतरा डीजे के पद पर खायज्ञ है। उनके स्थान पर अब तक एपीओ चल रहे संजीव मांगो को हनुमानगढ़ डीजे लगाया गया है।
गृह विभाग में विशिष्ट सचिव और संयुक्त विधि परामर्शी के पद पर कार्यरत राजेंद्र कुमार सैनी को एसीबी की स्पेशल कोर्ट नंबर तीन जयपुर मेट्रो दो में स्थानांतरित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ