करौली से अवनीश पाराशर

करौली के सुचना केन्द्र मे मंगलवार को राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया, फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने किया। प्रदर्शनी के दौरान राज्य सरकार के निर्देशों मे कोविड गाईड लाइन के नियमों की पूर्णतयः पालना की गई, फोटो प्रदर्शनी 1 अप्रैल 2021 तक आमजन एवं जिले के छात्र छात्राओं के लिए खुली रहेगी।   

अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि प्रदर्शनी में जिले की पर्यटन, धार्मिक, ऐतिहासिक, स्थापत्य कला एवं वन्यजीव अभ्यारण्य सहित अन्य चित्रों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि यह आमजन सहित अन्य लोगों को जानकारी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। फोटो प्रदर्शनी में प्रदर्शित फोटोग्राफ्स इंजीनियर एवं फोटोग्राफर अनिल शर्मा द्वारा खींचे गये, इनकी इस संबंध में विभिन्न जिलों में इक्कीसवीं प्रदर्शनी है। जिसकी अतिरिक्त जिला कलक्टर व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई। इस अवसर पर सूचना जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीणा, सानिवि के अधीक्षण अभियंता राजवीर सिंह मीना, एसीपी विनोद मीणा, आयुर्वेदिक विभाग के उपनिदेशक बहादुर डागुर, वैध गोविन्द शरण, समाजसेवी बबलू शुक्ला, रमेश राजौरिया, स्काउट से अभय शास्त्री सहित आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।