जयपुर से प्रीति दादूपंथी की खबर


जयपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जयपुर स्थित अपने आवास पर कई मुद्दों को लेकर पत्रकारों के साथ बातचीत की। इस औपचारिक बातचीत में फोन टैपिंग मामले, रीट परीक्षा और उपचुनाव में टिकट वितरण सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की। 

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले ही साफ कर चुके हैं कि राजस्थान में किसी भी जनप्रतिनिधि का फोन टेप नहीं किया गया है। यह पहली बार नहीं है कि फोन टैपिंग की गई है, पहले भी फोन टेप होते हैं और आगे भी होते रहेंगे। लेकिन फोन टैपिंग में प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन किया गया है। इस दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को आडे हाथों लेते हुए कहा कि मैं तो गजेंद्र सिंह को खुला निमंत्रण दे रहा हूं गजेंद्र जी पधारो म्हारे देश जो f.i.r. दर्ज हुई है। उसके लिए प्रदेश में आकर उसका सामना करें और जांच में सहयोग करें जिससे सच सामने आ जाएगा।


प्रदेश में रीट परीक्षा को लेकर डोटासरा ने कहा, रीट को लेकर गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जो शुक्रवार रात तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास जाएगी जिसे लेकर देर रात या शनिवार सुबह तक फैसला हो जाएगा।

वही उपचुनाव को लेकर भी कहा उपचुनाव में टिकट को लेकर शुक्रवार रात तक ऐलान किया जा सकता है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन को हमने अपनी राय से अवगत करा दिया गया किया था और अब आलाकमान स्तर तक फैसला होते हैं निर्णय आ जाएगा।