जयपुर प्रीति दादूपंथी की खबर
जयपुर। राजस्थान में बढ़ते कोरोना वायरस को रोकने के लिए लिए राज्य सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी लोगों से मास्क लगाने और 2 गज की दूरी का पालन करने की अपील की है इसके साथ ही सरकार ने होली और शब-ए-बारात जैसे त्योहारों को लोगों से घरों में ही मनाने की अपील की है। नई कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार बसों और ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए नए नियम लागू किए हैं। इन नियमों के अनुसार बस और ट्रेन में यात्रा करते समय यात्रियों को अपनी कोरोना-19 की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, जिसके बाद ही उन्हें यात्रा करने की इजाजत मिलेगी।
कोरोना गाइडलाइंस की पालना को लेकर जयपुर शहर के सिंधी कैंप बस स्टैंड और जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान बस स्टैंड पर न सोशल डिस्टेंसिंग की पालना दिखी और ना ही कोई कोरोना -19 की रिपोर्ट देखने के लिए अधिकारी मौजूद मिला। बस स्टैंड पर प्रशासन और रोडवेज की ओर से किसी भी प्रकार के कोई इंतजाम नहीं देखने को मिले । यात्रियों से बात की तो पता चला यात्रा से पहले और बाद में कोरोना की रिपोर्ट नहीं मांगी गई।
सिंधी कैंप बस स्टैंड पर मेडिकल टीम से जब बात की तो उन्होंने रोडवेज प्रशासन और प्रशासन की ओर से बदइंतजाम की बात कही। उन्होंने बताया कि लोगों को पकड़ पकड़ कर वे उनका टेस्ट कर रहे हैं कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार टेस्ट करवाने नहीं आ रहा और लोग मास्क भी नहीं लगा रहे।
यही हाल जयपुर के रेलवे स्टेशन का भी देखने को मिला जहां पर यात्रियों की जांच के लिए किसी भी प्रकार के इंतजाम नहीं दिखे और स्टेशन पर आराम से लोग आ रहे हैं।
अब देखने वाली बात यह है कि जिस तरह से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वहीं राज्य सरकार की नए नियम लागू करने के बाद भी संबंधित विभाग अपनी जिम्मेदारी से काम नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते आगामी दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना बढ़ गई है।
0 टिप्पणियाँ