झालावाड़ से हरिमोहन चोडावत की खबर
झालावाड़। जिले के असनावर थाना पुलिस ने एक गर्भवती सहित दो महिलाओं के साथ लाठियों से मारपीट की। जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस अधीक्षक किरण कंग सिद्धू के पुलिस जवानों ने मौके पर मौजूद गर्भवती महिला सहित दो महिलाओं पर भी लाठियां बरसा दी। लाठियों से मारपीट से घाव भी ऐसे लगे, कि पीड़ित महिलाए कैमरे के सामने बताने की भी हिम्मत नहीं कर पाई। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि रात 10:00 बजे के करीब घर के बाहर सादी वर्दी में कुछ पुलिस के जवान पहुंचे ।और घर के बाहर बैठे लोगों पर लाठियों से मारपीट शुरू कर दी। गर्भवती महिला भी अपनी बहन के साथ बाहर घूम रही थी, जब उसने मारपीट कर रहे पुलिस के जवानों से कारण पूछा, तो उन्होंने इन महिलाओं को भी नहीं बख्शा।
पूरे प्रकरण को लेकर पीड़ित महिला थाने पहुंची।और मामला दर्ज कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित महिलाओं ने कहा कि आरोपी पुलिस जवानों ने शराब पी रखी थी और पैसा वसूली के लिए युवकों से मारपीट कर रही थी। पूछने के दौरान उन्होंने महिलाओं से भी अभद्रता करते हुए मारपीट की। ऐसे में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हालांकि पूरे मामले में असनावर थानाधिकारी कल्याण सिंह ने कहा कि पुलिस जुआरियों को पकड़ कर ला रही थी, उसी दौरान उनके परिजन उन्हें छुड़ाने का प्रयास करने लगे। हो सकता है उस दौरान अंधेरे में किसी को कोई चोट लगी हो, लेकिन पुलिस के जवानों ने किसी महिला को जानबूझकर नहीं पीटा।
गौरतलब है कि झालावाड़ से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खुद भी महिला विधायक हैं और पुलिस अधीक्षक के पद पर भी किरण कंग सिद्धू के तौर पर महिला काबिज है। गौरतलब है कि घटना से आहत होकर राजनीतिक दल भी सामने आए हैं। विधायक गोविंद रानीपुरिया, जिला अध्यक्ष संजय जैन ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं एसपी किरण कंग ने अकलेरा डीएसपी को जांच सौपी।
0 टिप्पणियाँ