झालावाड़ से हरिमोहन चोडॉवत,
झालावाड़ जिले के झालरापाटन की नौलखा किले की पहाड़ी पर स्थित स्मृति वन में मंगलवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ आग ने पूरी पहाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और सैकड़ों हेक्टेयर में फैली वन संपदा वनस्पति पौधे और पेड़ जलकर खाक हो गये।आगजनी की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी मोहम्मद जुनेद और सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे और 4 दमकलो की मदद से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। हालांकि करीब 5 घंटे बीत जाने के बावजूद आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका।लेकिन धीरे-धीरे वन संपदा जलने के साथ ही आग धीमी हो गई है। आगजनी के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।लेकिन नौलखा किले की पहाड़ी पर स्थित स्मृति वन में प्रति वर्ष से लगातार आग लगने की घटनाओं ने वन कर्मियों द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ