ब्यूरो रिपोर्ट।

प्रदेश के पुलिसकर्मी अब अपनी कोई भी समस्या सीधे उच्चाधिकारी तक पहुंचा सकेंगे। पुलिस कर्मियों की विभागीय और व्यक्तिगत समस्याओं का तुरंत समाधान करने की दिशा में प्रत्येक जिला पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपायुक्त स्तर पर समाधान हेल्पलाइन की शुरूआत हो रही है। पुलिस महानिदेशक एम एल के अनुसार यह हेल्पलाइन 24 घंटे काम करेगी। यह हेल्प लाइन संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपायुक्त कार्यालय में एक लैंडलाइन फोन नंबर या फिर मोबाइल फोन नंबर पर शुरू होगी। उन्होंने बताया कि समाधान हेल्पलाइन का लक्ष्य पुलिसकर्मियों को उनकी जायज समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एक उचित माध्यम उपलब्ध कराना है जिससे कि वे अपनी समस्या सीधे उच्चाधिकारी तक पहुंचा सके। इस व्यवस्था में पत्राचार को न्यूनतम और परस्पर व्यक्तिगत संवाद को अधिकतम प्राथमिकता प्रदान करने का लक्ष्य है। पुलिसकर्मियों की ओर से दी गई जानकारियों को गोपनीयता भी सुनिश्चित की जाएगी। इस बारे में पुलिस आयोजना, आधुनिकरण और कल्याण के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने एक परिपत्र जारी कर समस्त जिला पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपायुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।