ब्यूरो रिपोर्ट

जयपुर। सरस-स्वाद राजस्थान का गीत अब राजधानी में डेयरी की दूध सप्लाई करने वाली 150 गाड़ियों में सुनाई देगा। ऐसी 5 गाड़ियों को डेयरी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अपने निवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। धीरे-धीरे यह गीत जयपुर ही नहीं आरसीडीएफ के अधीन सभी 21 जिला दुग्ध संघों में दूध सप्लाई से जुड़ी गाड़ियों में बजेगा। डेयरी मंत्री ने बताया कि इससे सरस का प्रचार-प्रसार बेहतर होगा। और सरस उत्पादों की ब्रांडिंग बेहतर होगी।

 

कार्यक्रम में पशुपालन विभाग की सचिव आरुषि मलिक, आरसीडीएफ के प्रबंध संचालक केएल स्वामी और जयपुर डेयरी के एमडी एके गुप्ता भी मौजूद रहे। भाया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 14 जिला दुग्ध संघों में चुनाव भी होने हैं और यह प्रक्रिया भी समयबद्ध तरीके से पूरी कर ली जाएगी।