अजमेर से नवीन वैष्णव की खबर।।।
अजमेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट को लेकर शनिवार शाम किसी शरारती तत्व ने मुख्यमंत्री का फर्जी ट्वीट वायरल कर दिया और परीक्षा को रद्द करने और 26 जुलाई को परीक्षा आयोजित करने की जानकारी दी। इस फर्जी ट्वीट की जानकारी लगने पर मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने ट्वीट के फर्जी होने और इस पर ध्यान नहीं देने की बात कही। इसके तुरंत बाद बोर्ड प्रबंधन भी हरकत में आया। बोर्ड के अधिकारियों ने आनन-फानन में पत्रकार वार्ता बुलाकर रीट की परीक्षा 20 जून को करवाने की घोषणा की है ।
बोर्ड चेयरमैन और परीक्षा के समन्वयक डॉ डीपी जारोली ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को अवसर देने के लिए इसे स्थगित किया गया है। ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए बोर्ड प्रबंधन मौका देगा । इसकी तिथियों की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ