इन दिनों अपनी फुल फॉर्म में चल रही प्रदेश की एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन। यूं तो देश के साउथ क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन पिछले कई वर्षों से राजस्थान में अपनी सेवाएं दे रहे दिनेश एमएन को प्रदेश से भी अनूठा लगाव है। राजस्थान दिवस के दिन दिनेश एमएन ने अपने राजस्थान प्रेम का खुलकर इजहार किया है। उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी पर जो अपनी भावनाएं दर्शाई है वह वाकई काबिले तारीफ है। राजकाज न्यूज़ टीम उनकी इस राजस्थान प्रेम की भावनाओं को दिल से सैल्यूट करती है।