बूंदी से सलीम की खबर,
बूंदी जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने निर्देश दिए है कि यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए प्राथमिकता से ब्लैक स्पाॅट सुदृढीकरण, आवारा मवेशियों का प्रबंधन, ओवर लोडिंग पर कडी कार्रवाई अमल में लाई जाए।उन्होंने निर्देश दिए कि प्रमुख मार्गों में अवैध कट बनाने या डिवाइडर तोडने की कार्रवाई पर एफआईआर दर्ज कराई जाए।
जिला कलक्टर ने भारी व सवारी वाहनों में ओवर लोडिंग पर कडी कार्रवाई करने के निर्देश के साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने तथा बिना मास्क वाहन चलाने पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।उन्होंने निर्देश दिए कि पहले चरण में एक हजार आवारा मवेशियों पर रिफ्लेक्टर लगाने की संयुक्त कार्रवाई नगर परिषद तथा पशुपालन विभाग मिलकर करें। यातायात प्रबंधन के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए बैठक मे प्रमुख बिंदुओं जिला परिवहन अधिकारी भगवान करमचंदानी ने पटल पर रखा।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग वीके जैन रिड कोर, एन एच के प्रतिनिधि एवं संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ