कोटा से हंस पाल यादव की खबर।
निवर्तमान जिला कलेक्टर बारां इंद्र सिंह राव न्यायिक अभिरक्षा से न्यायालय में उपस्थित हुए। न्यायालय द्वारा प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी को तलब किया गया था, जिसमें अभियोजन स्वीकृति की वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी गई थी। जिस पर अभियोजन स्वीकृति पेश करने के सम्बंध में समय चाहा गया है। इस मामले में न्यायालय ने आगामी पेशी 9 अप्रेल दी है। अनुसंधान अधिकारी चन्द्र प्रकाश शर्मा एडिशनल एसपी इंटेलिजेंस एसीबी जयपुर ने कोर्ट को बताया कि मामले में 5 फरवरी को चालान पेश हो चुका है।
आरोपी कलेक्टर का जप्तशुदा मोबाइल का डाटा के सम्बंध में एफएसएल रिपोर्ट गांधी नगर गुजरात से प्राप्त होना शेष है। जो प्राप्त होने पर न्यायालय में पेश की जाएगी। आरोपी पीए महावीर की अभियोजन स्वीकृति के सम्बंध में सक्षम अधिकारी से विचार विमर्श हो चुका है। तत्कालीन कलेक्टर के अभियोजन के सम्बंध में सचिव कार्मिक विभाग जयपुर से विचार विमर्श हो चुका है। अभियोजन के सम्बंध में केन्द्र सरकार को प्रेषित करने की कार्रवाई की जा रही है। स्वीकृति प्राप्त होना शेष है। मिलने के बाद कोर्ट में लगा दी जाएगी। ज्ञात रहे कि प्रकरण में रिश्वत प्राप्त करने के आरोपी पूर्व जिला कलेक्टर बारां की जमानत याचिका उच्च न्यायालय राजस्थान में खारिज हो चुकी है तथा प्रकरण अभियोजन स्वीकृति के इंतजार में नियत चला आ रहा है।
0 टिप्पणियाँ