अजमेर से नवीन वैष्णव की खबर।
अजमेर का स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया । इसको लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । सांसद भागीरथ चौधरी ने जहां जवाहर रंगमंच में दिव्यांगजन को ट्राई मोटरसाइकिल वितरित की तो वही व्यापारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। वहीं नगर निगम में शहरवासियों को पोस्टर लगाकर बधाइयां तो दी लेकिन वह स्थापना दिवस का वर्ष तक भूल गए जिससे जमकर फजीहत हुई।
अजमेर का 909 वा स्थापना दिवस शनिवार को विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया सुबह मूंदड़ी मोहल्ला व्यापारी एसोसिएशन की ओर से मिठाई बांटी गई और एक दूसरे को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी व्यापारियों ने कहा कि आज ही के दिन अजमेर की स्थापना हुई थी वह सभी खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि उन्हें सेवा करने का मौका मिला है ऐसे में वह हमेशा सेवा भाव रखते हैं उन्होंने कोरोना से पहले दिव्यांगजन के लिए ट्राई मोटरसाइकिल देने का निर्णय किया था लेकिन कोरोना में सांसद कोश की राशि को प्रधानमंत्री कोश में मिला लिया गया था अब जब थोड़ा सामान्य हुआ तो उन्होंने दिव्यांगजन को ट्राई मोटर साइकिल वितरित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया सीएमएचओ डॉ केके सोनी सहित उनकी टीम के सौजन्य से 24 ट्राई मोटर साइकिल वितरित की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जिले के सभी दिव्यांगजन को ऐसे ट्राई मोटरसाइकिल वितरित की जाएगी कार्यक्रम में विधायक अनीता भदेल सहित अन्य मौजूद रहे।
90 साल बड़ा कर दिया अजमेर को
नगर निगम की ओर से स्थापना दिवस पर यूं तो शहर भर में पोस्टर लगाकर शुभकामनाएं दी गई लेकिन इसके कारण और फजीहत हुई। दरअसल अजमेर की स्थापना 27 मार्च 1112 को राजा अजयराज चौहान ने की थी। ऐसे में इस बार 909 वा स्थापना दिवस था लेकिन निगम ने पोस्टर में 999 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इसको लेकर दिन भर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। इस पोस्टर पर निगम की महापौर, उप महापौर, आयुक्त, उपायुक्त के नाम भी अंकित है।
0 टिप्पणियाँ