अजमेर. राजस्थान पटवार संघ ने 3300 ग्रेड पे सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार से पेन डाउन हड़ताल शुरू कर दी है। 4 दिन की पेन डाउन हड़ताल के बाद भी मांगे नहीं माने जाने पर 9 मार्च से संपूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी सरकार को दी गई है।
राजस्थान पटवार संघ के अजमेर जिला अध्यक्ष विनोद रत्नु ने बताया कि पिछले 14 महीने से पटवारी अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं । सरकार की मंशा के अनुसार गांधीवादी तरीका पटवारियों ने अपनाया हुआ था। लेकिन इसके बावजूद भी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही थी। ऐसे में पटवार संघ के आदेश पर 1 से 4 मार्च तक पेन डाउन हड़ताल रखी जा रही है।
इस हड़ताल के जरिए सरकार को चेताया जा रहा है कि पटवारियों के सब्र का इंतिहान नहीं ले नहीं तो पटवारी 9 मार्च अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। रत्नू ने कहा कि पूरे प्रदेश में लगभग 50 फ़ीसदी पटवारियों के पद रिक्त है। इस ओर भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है। जिससे आमजन को खासा परेशान होना पड़ रहा है। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द पटवारियों की मांगे पूरी करते हुए आंदोलन को शांतिपूर्ण समाप्त करवाएं और आमजन को राहत दे।
अजमेर से नवीन वैष्णव की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ