ब्यूरो रिपोर्ट,
राजस्थान में मंगलवार को जारी कोविड-19 की रिपोर्ट मे 665 नए मामले सामने आये। प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 332243 पहुंच गया है।साथ ही प्रदेश मे कोरोना संक्रमण के चलते 2813 मरीज दम तोड़ चुके हैं. जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 18, अलवर से 3, बांसवाड़ा से 18, बारां से 20, बाड़मेर से 7, भरतपुर से 12, भीलवाड़ा से 37, बीकानेर से 9, बूंदी से 6 मरीज सामने आए.वहीं, चित्तौड़गढ़ से 14, धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 64, गंगानगर से 15, जयपुर से 74, जैसलमेर से 2, झालावाड़ से 10, झुंझुनू से 3, जोधपुर से 141, कोटा से 61, नागौर से 15, पाली से 6, प्रतापगढ़ से 4, सवाईमाधोपुर से 21, सीकर से 23, सिरोही से 27, टोंक से 1 और उदयपुर से 53 संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 8,155 पहुंच गई है.
0 टिप्पणियाँ